पंकज कुमार । अम्बेडकरनगर जिले के क्षेत्र उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक टाण्डा शाखा के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी को निर्विरोध निर्वाचित होने पर आलापुर के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा जगह जगह उन्हें माला पहना कर व मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दे रहे हैं।

इस मौके पर गोविंद साहब मंडल अध्यक्ष भगवान पाण्डेय व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दशरथ यादव की अगुवाई में रामनगर पुरानी तहसील के समीप सुधाकर प्रजापति, विशाल गौतम, अजय कुमार निषाद, विजय यादव, हरिराम यादव, तीर्थराज उर्फ भुन्नी पाण्डेय, रामस्वरूप, पलकधारी यादव, जयनारायण दूबे, राम समुझ तिवारी आदि मौजूद रहे। अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए बधाई दिया। वही अपने स्वागत से अभिभूत वरिष्ठ भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक टाण्डा के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी उस पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।