दिलीप कुमार इटावा। छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की 87 वी जयंती प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मनाई गयी तथा मिष्ठान वितरित किया।

शिवपाल सिंह यादव ने इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उनके जीवन सी जुड़ी घटनाओं को साझा भी किया तथा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा कहा कि जनेश्वर मिश्र की गिनती देश के साफ तथा ईमानदार छवि वाले नेताओं में थी।
छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया जिले के शुभनथही गाँव में हुआ था। उनके अंदर समाजवाद की प्रबल विचारधारा थी। इसी कारण से उनको छोटे लोहिया कहा जाता था। देश में समाजवादी की लहर को बनाने का श्रेय राम मनोहर लोहिया को ही जाता है। इस मौके पर पार्टी के अनेक कार्यकत उनके साथ उपस्थित रहे।