मनोज कुमार राजौरिया इटावा । रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजार खुलने के दिवसों में संशोधन कर दिया है। अब 2 अगस्त यानि रविवार को अस्थायी रूप से लगने वाली राखी व मिठाई दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। वहीं आज 1 अगस्त शनिवार को पूर्ण बंदी रखी गयी।
जिला अधिकारी जे बी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये दी जानकारी में कहा कि सभी त्योहार कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने के साथ आपसी भाईचारे से मनाए जाएं। उन्होंने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।
सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि एलआईयू द्वारा सभी संवेदनशील इलाकों में निरीक्षण किये जाए। सभी को निर्देश दिए कि मुख्य बाजारों में सतर्कता बरती जाए जिससे छेड़खानी, लूट आदि की घटनाएं न हो।