Etawah News : नहीं दिख रहा कोरोना का डर, बाजारों में जबरदस्त भीड़

महेंद्र बाबू इटावा । जनपद में प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही हैं वैसे वैसे जनमानस में कोरोना के प्रति भय खत्म होता जा रहा है। जबकि जनपद में आज भी 23 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। प्रशासन की चेतावनी का भय देखने को नहीं मिला हर कोई बिना मास्क और बिना शोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाजार में घूमता नजर आ रहा है।
पूरे दिन किराना की दुकानों, मेडिकल स्टोरों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। कपड़े और सर्राफे की दुकानों पर Bही अधिक संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं।
किरानों की दुकानों पर पहुंच रही बेहिसाब भीड़ के सामने शारीरिक दूरी के मानक निरर्थक साबित हुए हैं। इस दौरान ना ग्राहकों को दहशत है और ना ही दुकानदारों को परवाह है। बाजारों में मास्क ना लगाने वालों की भरमार रहती है।
हालांकि व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी लगातार दुकानदारों से शारीरिक दूरी का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाने और दुकानों पर हाथ धोने की व्यवस्था करने की अपील कर रहे है, कितु अभी इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है।
पुलिस लगातार कोरोना से बचाव को तय नियमों का पालन कराने में जुटी है। अब तक सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुंह पर मास्क ना लगाने पर विधिक कार्रवाई की जा चुकी है।