Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशकरियर & जॉब

215 रिक्रूट आरक्षी ने पूरी की ट्रेनिंग, पार्सिंग आउट परेड में दी सलामी

 

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । पुलिस विभाग की ताकत बृहस्पतिवार को बढ़ गयी है। विभाग को 215 नये आरक्षी मिल गये है। पुलिस लाइन में भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। आरक्षियों ने परेड में सलामी दी।

Uttar Pradesh News

पुलिस लाइन में ही प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। इनकी ट्रेनिंग खत्म होने पर ही दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान इनडोर एंव आउटडोर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त 20 रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि एवं एसएसपी श्री आकाश तोमर ने शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Uttar Pradesh news

एसएसपी ने कहा कि सभी रिक्रूट आरक्षियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा एंव सच्ची राष्ट्रभक्ति रखनी चाहिए। विधा के अनुसार ही जनता से सौम्य व शिष्ट व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि हमेशा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए जनता की मदद करनी चाहिए।

Etawah Police News

समारोह में ही रिक्रूट आरक्षियों को ट्रेनिंग देने वाले उपनिरीक्षण अध्यापक , मुख्य आरक्षी प्रशिक्षक को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

◆ ट्रेनिंग पूरी होने के बाद तैनाती का रास्ता हुआ साफ
पुलिस विभाग में लगातार फोर्स की कमी की बात की जाती थी लेकिन अब नया बैच ट्रेनिंग पूरी कर चुका है, जिसके बाद उनकी तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश के विभिन्न थानों में अब इन आरक्षियों की तैनाती होगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स