कस्बा क्षेत्र भर्थना के कंटेन्मेंट इलाको में हुआ सेनेटाइज
दिलीप कुमार इटावा । जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के चलते लगभग आधी आवादी पूरी तरह से सील किए जा चुके हैं। जिसमे कस्बा क्षेत्र भर्थना भी अब यक नही बच पाया है, वही रविवार को कस्बा क्षेत्र भर्थना के कंटेन्मेंट मोहल्ला कल्याण नगर व महावीर नगर में स्वास्थ विभाग की टीम ने पहुंचकर लोगों के कोरोना के सैम्पल लिए। इस दौरान मोहल्ले में सेनेटाइजेशन का कार्य भी कराया गया। एक दिन पूर्व कस्बे के मोहल्ला कल्याण नगर और महावीर नगर में कोरोना पॉजिटिव केश पाए गए थे। जिसके बाद रविवार को प्रशासन इन क्षेत्रों में सक्रिय हो गया। बेरीकेटिंग का कार्य तो उसी दिन कर दिया गया था वहीं रविवार को एसडीएम इंद्रजीत सिंह की अगुवाई में स्वास्थ विभाग की टीम मोहल्लों में पहुंची और लोगो की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए। इसके साथ ही क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया गया।

इसके बाद पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया। एसडीएम ने हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाले लोगों से कहा कि वह क्वारंटीन अवधि तक हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर न जाएं। उन्हें खाने पीने के सभी सामान मोहल्ले में ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर तहसीलदार गजराज सिंह, ईओ नगर पालिका रामआसरे कमल, कोविड प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, अर्जुन सिंह चौहान, सभासद मनोज गुप्ता व शशांक यादव आदि मौजूद रहे।