दो दिवसीय लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के काटे गए चालान, हुई कार्यवाही
महेंद्र बाबू इटावा। कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मय पुलिस बल के साथ लॉक डाउन का अनुपालन कराने हेतु एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हुई।

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते भी अब जनमानस पूरी तरह बेपरवाह बने हुए हैं और खुलेआम लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है। जिनके खिलाफ अभियान चलाकर रविवार को पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटे तो कई को चेतावनी देकर वापस भेजा।

नगर में कोरोना संक्रमण के चलते लगभग आधी आवादी पूरी तरह से सील किए जा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ये युवक बाइकों पर सवार होकर सील क्षेत्र में घूमते रहते हैं। जिस पर रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेवजह घूमने वाले युवकों के खिलाफ अभियान चलाया और उनके चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों मास्क पहनने व बेवजह न घूमने की चेतावनी देकर वापस भेज दिया।