Etawah News : आयुक्त कानपुर मंडल ने जिले के आला अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

आयुक्त कानपुर मंडल जी ने जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, एवं नगर भ्रमण कर सफाई का जायजा लिया
मनोज कुमार राजौरिया इटावा । आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर/ नोडल अधिकारी सुधीर एम. बोबडे़ ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल की व्यवस्था ,जलभराव, फागिंग की व्यवस्था एवं संभावित बाढ़ से रोकथाम आदि बिंदुओं की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक समाप्त होने के बाद आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर/ नोडल अधिकारी सुधीर एम. बोबडे़ ने नगर भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लेते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण, कोरोना नियंत्रण अभियान संचालित है। साफ,सफाई, स्वच्छता, सेनेटराइजेशन बहुत महत्वपूर्ण है। सभी लोग 2 गज की दूरी रखें मास्क है बहुत जरूरी साथ ही हर घर की स्वच्छता यह नारा है तभी चिकनगुनिया, कालाजार, डेंगू मलेरिया, कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिले के मुहल्ले व सड़को पर सेनेटाइज करने का काम चल रहा है। आज शनिवार से प्रदेश में लॉक डाउन घोषित होने के बाद शहर व ग्रामीण इलाकों के सभी घरों को सेनेटाइज किया गया। साथ ही मच्छर के प्रकोप को समाप्त करने के लिए दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है। यहां सभी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया गया एवं लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करने से ही कोरोना वायरस से जंग जीता जा सकता है। अन्यथा इसका कोई इलाज नहीं है। साथ ही बताया कि स्वच्छता कार्य को लेकर सफाईकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतनी का दिशा निर्देश दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जे.बी.सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर. सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।