मनोज कुमार राजौरिया । इटावा में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है जिले में जनपद की आधी आवादी सील हो चुकी है, कई जगह पहले ही हॉटस्पॉट होने के कारण सील हैं वहीं आज ताजा जानकारी के अनुसार एक सुखद खबर मिली, जिसमे जिले के चार हॉटस्पॉट में पिछले 24 दिनों में एक भी कोरोना पोसिटिव न मिलने से उन्हें
मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कोई नया पोसिटिव न आने के कारण और पूर्व में पोसिटिव आये व्यक्तियों के नेगेटिव आने के कारण तहसील सदर के अन्तर्गत निम्न हॉटस्पॉट की समाप्ति की जाती है,
1) शाहकमर, थाना कोतवाली
2) पथवरिया,थाना कोतवाली
3) आवास विकास कॉलोनी,थाना सिविल लाइन
4) खत्ता कॉलोनी, भरथना चौराहा,थाना फ्रेंड्स कॉलोनी
स्वास्थ्य विभाग ने इन चारों इलाको में स्वास्थ्य की जांच कराई। लेकिन सभी की जांच की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है। इसी के कारण जिले के डीएम और एसएसपी ने वृहस्पतिवार देर शाम बैठक की और इन चारों क्षेत्रो से हॉटस्पॉट खत्म करने पर सहमति बनाई।
अगर किसी भी हॉटस्पॉट क्षेत्र में 14 दिन की अवधि में कोई नया केस नहीं आता है तो वह रेड जोन से ऑरेंज जोन में माना जाता है। और अगर 28 दिन तक कोई केस नहीं आता है ग्रीन जोन मन जाता है, अतः इन चारों क्षेत्रो को हॉटस्पॉट खत्म करने का निर्णय लिया है।
वर्तमान में अब तक इटावा में कोरोना
मरीजों की कुल संख्या- 140
इलाज से ठीक हुए मरीज- 63
इलाज के दौरान मौत हुई- 02
एक्टिव कोरोना मरीज- 75