अम्बेडकर नगर न्यूज । संवाददाता: मदन गोपाल
जनपद अम्बेडकर नगर के विकास खंड जहांगीरगंज स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज इटौरी बुजुर्ग में रविवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक बजरंग वर्मा द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहा।

समारोह में प्रबंधक बजरंग वर्मा, श्री राजनारायण वर्मा, प्रधानाचार्य विवेक वर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता रामप्रीत राजभर, प्रधान लिपिक मदन गोपाल, हरगोविंद वर्मा सहित शिक्षक चंद्रशेखर, पन्नालाल, रामसूरत मुंशी, राम अजोर मुंशी, अनंत नारायण तिवारी, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, पंकज कुमार, दीपचंद वर्मा, त्रिवेणी मिश्रा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
शिक्षिकाओं में शीला देवी, रीना वर्मा, प्रमिला यादव, कौशिल्या देवी, सुभद्रा देवी, सविता यादव एवं सुप्रिया ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक और संवैधानिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के बीच मिष्ठान वितरण कर समारोह का समापन किया गया।