संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
गिर्राज देवांश एकेडमी में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन, रोबोटिक्स से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक बच्चों ने मचाया जलवा
श्री गिर्राज देवांश एकेडमी द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा, तकनीक और संस्कृति तीनों का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गौरव प्रदान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रालोद नेता नरेंद्र धनगर जी रहे। साथ ही साइंटिस्ट नीलू सिंह, साइंटिस्ट प्रदीप पाल सिंह (DRDO), अभिषेक धनगर जी, अशोक बघेल जी, रोबिन सिंह जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश धनगर जी तथा देशभर में प्रसिद्ध जादूगर जितेंद्र बघेल जी ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सुबह ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। इसके बाद एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने अपने रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स की लाइव प्रस्तुति दी, जिसमें विभिन्न तकनीकी मॉडल, ऑटोमेशन सिस्टम और सेंसर आधारित प्रोजेक्ट्स शामिल थे। बच्चों की तकनीकी समझ, आत्मविश्वास और नवाचार क्षमता ने सभी अतिथियों को प्रभावित किया।
तकनीकी प्रस्तुतियों के बाद बच्चों ने अपनी अबैकस स्किल्स का प्रदर्शन किया। छात्रों ने तेज गति से जटिल गणनाएँ करके यह साबित किया कि मानसिक गणना, ध्यान और मेमोरी पावर को सही दिशा में विकसित करने से शिक्षा में अद्भुत परिवर्तन संभव है। अतिथियों ने इस प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास बच्चों के भविष्य को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाते हैं।

कार्यक्रम का सांस्कृतिक भाग भी बेहद आकर्षक रहा। एकेडमी की बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं बच्चों ने देश के इतिहास, संविधान और वीर शहीदों पर आधारित संक्षिप्त प्रस्तुतियाँ देकर गणतंत्र दिवस की सार्थकता को प्रभावशाली रूप में समझाया।
इस दौरान मशहूर जादूगर जितेंद्र बघेल जी का जादू शो बच्चों के लिए विशेष उत्साह का विषय रहा। उनकी प्रस्तुति ने वातावरण को उत्साहपूर्ण और मनोरंजक बना दिया।
अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया और श्री गिर्राज देवांश एकेडमी की प्रशंसा की गई कि यह संस्था बच्चों को शिक्षा के साथ तकनीक, कला, अनुशासन और संस्कार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ा रही है।