रिषीपाल सिंह । इटावा ब्लॉक बसरेहर के ग्राम सराय मलपुरा में कोरोंना वायरस की संदिग्ध महिला की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मृतका रुचि पुत्री रामजीत राठौर शादी के बाद अपने पति तथा अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली में रह रही थी, कुछ समय से उसकी तबीयत खराब चल रही थी जब दिल्ली में वह ठीक नहीं हो पाई तो पिता ने उसे अपने घर आने को कहा, मृतका दिनांक 4 जून 2020 दिन गुरुवार को अपने पिता के गांव इलाज के लिए आई थी कि उसकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई, तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच किया क्योंकि मृतका के अभी दो छोटे छोटे बच्चे भी है साथ ही मृतका में कुछ कोरोना वायरस के लक्षण भी पाए गए थे इसके चलते लेखपाल श्री गीतम सिंह, बसरेहर थाने से पुलिस प्रशासन और जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम ने गांव में आकर स्थिति का जायजा लिया और रामजीत के पूरे परिवार को क्वारनटाइन कर दिया, परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल भी आज के लिए भेजे गए हैं कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा गांव के अन्य लोगो में भी कोरोना से दहशत है जिससे आसपास के लोगों ने अपने परिवार को क्वारनटाइन कर लिया गांव में कई जगह पर बेरिकेटिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है जिससे मृतका के परिवार के आसपास लोगो का आना जाना ना हो यदि जांच के बाद कोरोना निकलता है तो स्थिति को नियंत्रण में किया जा सके।