Bihar News | राजापाकर (वैशाली)
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजापाकर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान बूथों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ शिक्षक केशव कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। एक-एक वोट की कीमत होती है और यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर केंद्र तक के सभी चुनावों में कई बार एक वोट से ही हार-जीत का फैसला होता है।
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चाहे वे कहीं भी हों, चुनाव के दिन पर्व-त्योहार की तरह अपने घर अवश्य आएं और अपने निर्धारित बूथ पर जाकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से ही स्वस्थ, निष्पक्ष और मजबूत शासन व्यवस्था की स्थापना संभव है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी मतदाताओं ने शपथ ली कि वे प्रत्येक चुनाव में अपने बूथ पर जाकर मतदान करेंगे तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न बूथों पर बीएलओ इफ्तेखार अहमद, हरिनंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शत्रुघन राम, संजय कुमार और गायत्री कुमारी द्वारा किया गया।
इस मौके पर उपस्थित मतदाताओं में मोहम्मद सलीम, मोहम्मद हामिद, जहीर मियां, अखिलेश ठाकुर, अमन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं शिक्षकों में अमरेश कुमार, प्रवीण कुमार, बिंदेश्वर सिंह, सिद्रा शरीफ, राजकुमार रवि, दिनेश कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।