Bihar News | बेतिया/पटना
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा ‘विकसित भारत @ 2047’ विषय पर आयोजित पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के दूसरे दिन रविवार को बेतिया के राज कचहरी मैदान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 130वें अंक का सीधा प्रसारण प्रदर्शनी स्थल पर लगे बड़े एलईडी स्क्रीन पर किया गया। इस अवसर पर पश्चिम चंपारण के माननीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांसद ने उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई और लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला।

चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी अत्यंत सराहनीय है, जिसमें पिछले 11 वर्षों के विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है। उन्होंने आम लोगों से प्रदर्शनी अवश्य देखने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज में केंद्रीय योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनके सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त विभागीय लोक कलाकारों द्वारा केंद्रीय योजनाओं पर आधारित लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक तथा जादूगर ए.के. सरकार के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीबीसी, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना है, ताकि समाज के सभी वर्ग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस पांच दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा प्रतिदिन आधार सुधार, डाक बीमा सहित अन्य सुविधाएं ऑन-स्पॉट उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा द्वारा दिया गया। मौके पर पत्रकार निशांत, आशीष गुप्ता, विभागीय लोक कलाकार, स्थानीय नागरिक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।