बरांटी थाना / वैशाली
आज दिन के 12 बजे बरांटी थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बरांटी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने की। इस बैठक में बरांटी थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, चौकीदारों एवं आम जनता ने भाग लिया।

ठंड एवं थाना की दूरी अधिक होने के कारण बैठक में अपेक्षाकृत कम संख्या में लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग सरस्वती पूजा का आयोजन करेंगे, वे पहले लाइसेंस बनवा लें। थाना प्रशासन द्वारा लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, हालांकि इसके स्थान पर खोखा बजाने की अनुमति दी गई है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए 24 तारीख को सरस्वती माता का विसर्जन नहीं किया जाएगा।
थानाध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समितियों से अपील की कि सरस्वती पूजा के दौरान क्षेत्र में किसी प्रकार का शोर-शराबा या कानून व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधि न हो।
बैठक में बहुआरा के पूर्व मुखिया सुरेश राय, रनदाहा के जनप्रतिनिधि जगरनाथ राय, फुलहारा बाजार के प्रतिनिधि भगलाल साह, रमेश पासवान, थाना के चौकीदार तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।