संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह। कस्बा बाह के भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में शुक्रवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को बड़े ही उत्साह व धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने वाली सरदार पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शरुआत डॉ निर्भय सिंह ने सरदार पटेल की फोटो पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर की। वक्ताओं ने सरदार पटेल के योगदान पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश की रियासतों का विलय कर भारत को एक अखंड राष्ट्र बनाया। उनके इसी योगदान के कारण उन्हें “भारत का लौह पुरुष” कहा जाता है।
राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह संदेश देता है कि
हमारे देश की ताकत हमारी एकता में है।
हमें जाति, धर्म,भाषा और क्षेत्र के भेदभाव से ऊपर उठकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को एकता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ मुलायम सिंह यादव, डॉ अनिल कुमार, डॉ ओमकार यादव, इंद्रपाल सिंह डॉ दिग्विजय नाथ , डॉ अनुज, डॉ उदयभान, आदि उपस्थित रहे।