संवाददाता राजेन्द्र कुमार
बिदुपुर स्टेशन बरांटी/वैशाली
हिंदुपुर स्टेशन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में व्रतियों ने नजदीकी पोखरों और गंगा घाटों में स्नान कर चार दिवसीय छठ व्रत का संकल्प लिया,हिंदुपुर स्टेशन बाजार में केला,फल,उख इत्यादि फलों का बाजार में बिक्री हो रहा है।

लोग दूर-दूर से केला और फल खरीदने के लिए हिंदुपुर स्टेशन आये हूं है।सर साल केला का बाजार बिदुपुर स्टेशन में लगता है,वहीं बाजारो में फलों और पूजन सामग्री की दूकानों पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है।इस वर्ष केले का स्थानीय उत्पादन कम होने के बावजूद व्यापारियों ने अन्य राज्यों से केला मंगवाकर स्टांक कर लिया है, जिससे केला की कीमत सामान्य बनी हूई है,प्रति केला गौड़ का कीमत 200 से 250 सौ है।
रविवार को व्रतियों द्बारा करना का व्रत किया जाएगा,करना के रात में खीर और गेहूं की रोटी का प्रसाद तैयार किया जाता है।जिसे संध्या में परिवार के लोगों और श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाता है।