संवाददाता राजेन्द्र कुमार
बिदुपुर स्टेशन/वैशाली
वैशाली जिले के बरांटी थाना पर महापर्व छठ पुजा के अवसर पर शांति समिति का बैठक बरांटी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार के द्बारा आयोजित किया गया है।
बरांटी थाना क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था।आज रविवार को 12 बजे सभी प्रतिनिधियों ने इस शांति समिति में भाग लिया। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों से पुछा गया कि आपके क्षेत्र में कोई संवेदनशील घाट तो नहीं है अगर है तो बताईए में वहां पर विशेष इंतजाम करेंगे।लोगों ने कहां कि ऐसी कोई घाट नहीं है सभी जगह अमन चैन से लोग छठ व्रत मनाते आ रहे हैं। थानाध्यक्ष ने यह भी पुछा कि कहा कहां पर पोखर में छठ व्रतियों ने अर्क देने के लिए जाती है।लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में कहा पर पोखर है बताए।सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के विषय कहे। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किये कि आप लोगों का भी दायित्व है इस महापर्व छठ पुजा शांतिपूर्ण मनाएं और अगर कहीं पर अशांति की आशंकाएं हो तो तुरंत थाना को सुचित करें ताकि उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई करें। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने यह भी कहा कि इस महापर्व छठ पुजा में कोई भी उपद्रवी बाधा डालेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।यह छठ पर्व बहुत ही स्वच्छता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।छठ पर्व हिन्दूओ का महापर्व मनाया जाता है ।कुछ दूसरे समुदाय के लोग भी इस महापर्व छठ पुजा हर्षोल्लास से मनाते हैं। बिहार में छठ पर्व काफी धुमधाम से मनाया जाता है। स्थानीय बुर्जुग लोगों का कहना है कि लोग छठ पर्व का प्रसाद स्वेच्छा से मांग कर खाते हैं।
राहगीर भी मांग कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार, एएसआई राजीव राज, सिपाही उपेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधि में सुरेश राय, डाक्टर ज्वाला राय,अर्जून राय , सरपंच जयमंगला राय,आदि लोग इस शांति समिति की बैठक में भाग लिया।