संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय ने बताया कि शिविर में महिला चिकित्सक एवं एएनएम द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य के विभिन्न जांच वजन ,एचआईवी, हीमोग्लोबिन, बीपी सहित अन्य जांच की गई. एवं उन्हें खाने के लिए जरूरत के अनुसार दवा, विभिन्न विटामिन की गोलियां आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी कंपलेक्स की गोली दी गई ।

महिला चिकित्सक डॉक्टर मनीष ने महिलाओं को गर्भवती अवस्था में विशेष ध्यान देने की बात कही. भारी भजन नहीं उठाने खान-पान पर विशेष ध्यान देने एवं पौष्टिक भोजन लेने की सलाह दिया. ताकि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहे .उन्हें खाने में हरे साग सब्जी , फल, दूध, अंडा, मीट, मछली आदि खाने की सलाह दी गई .वहीं महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र में महीने के तीन दिन लगने वाल स्वास्थ्य शिविर में नियमित जाकर स्वास्थ्य की जांच कराने की सलाह दिया. डिलीवरी स्वास्थ्य केंद्र में ही कराने की सलाह दिया .जहां परशिक्षित डॉक्टर एवं नर्सों द्वारा परसव कराया जाता है. जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहता है. वही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत वार्डो से गर्भवती माता के नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर में लाया गया ।
शिविर में उपस्थित चिकित्सकों में डॉक्टर एसपी उपाध्यक्ष, डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर श्याम बाबू सिंह, एएनएम किरण कुमारी, गुंजन कुमारी, रेणु कुमारी, सरिता देवी, हेमा कुमारी ने शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया।