संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
ज्ञात हो की प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश के तीन साल पूरी होने पर स्थानांतरण उपरांत नए प्रखंड विकास पदाधिकारी की प्रखंड कार्यालय में तैनाती की गई है. नए बीडियो सूर्य प्रताप सिंह पूर्व में सिवान जिले के दारौंदा प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. वह 2022 बैच के प्रखंड विकास पदाधिकारी है युवा एवं ऊर्जावान है।
प्रखंड वासियों को अपना संदेश दिया कि किसी भी कार्य के लिए आम जनता प्रखंड कार्यालय में स्वयं आकर मिलकर अपनी बातों को रखें. उनकी जो समस्याएं होगी तो उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा .वहीं अभी आचार संहिता लगने के कारण अभी पहली प्राथमिकता प्रखंड क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने की चुनौती है .वही आम जनता के कार्यों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।