आगरा न्यूज। ग्राम नेनाना में तालाब मेला ज्ञात शव गस्त करते फोजी ने देखा शव,सूचना पर पहुंचे पुलिस

आगरा। ग्राम नैनाना ब्राह्मण में शाम को गस्त कर रहे फौजियों ने देखा के ग्राम नैनाना ब्राह्मण में टोरेंट ऑफिस के बगल में एक तालाब है जिसमें गस्त करने के दौरान फौजियों ने तालाब में एक शव को देखा फौजियों ने तुरंत शव को तालाब से बाहर निकाला शव को देख कर गांव के लोग एकत्रित हो गए फौजियों ने लोकल पुलिस को सूचना दी सूचना देने के बाद बिंदु कटरा चौकी से तत्काल चौकी इंचार्ज व अन्य लोगों ने आकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी मौके पर ग्राम प्रधान रामकिशन भी आ गये मृतक की पहचान गांव के ही लाखन सिंह S/0 भोगी राम के रूप में की गई है मृतक के परिवार वालों ने शव को देख कर पहचाना परिवार वालों के मुताबिक मृतक लाखन सिंह तीन-चार दिन से गायव था परिवार वालों ने गुमशुदा की रिपोर्ट भी लिखवाई थी परिवार वालो ने बताया मृतक लाखन सिंह का तीन-चार साल के दिमागी इलाज चल रहा था मृतक शादीशुदा है मृतक के तीन बच्चे हैं मृतक की पत्नी सरोज लड़का बृजेश है व दो लड़की है जिसके नाम रजनी और पूनम है ।