Sambhal News: कोरोना काल में भी समाजसेवी आगे आकर ज़रूरतमन्दों के लिए रक्तदान कर रहे है

भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल: मानव हित और समाज सेवा क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से काम करने वाली अल अमीन सोसाइटी मिसाल कायम कर रही है। सोसाइटी के दो सदस्यों ने रक्तदान कर के प्रीदप बाबू जी बेटी 14 साल की महक का जीवन बचाया मासूम बच्ची जीवन के जंग से लड़ रही है, इसी बीच मासूम का जीवन बचाने के लिए अचानक खून चढ़ाने की आवयश्कता पड़ी चिकित्सक ने तीमारदारों से कहा कि रक्त की तुरंत इंतेज़ाम किया जाय। इतना सुनते ही परिजनों ने भागदौड़ करनी शुरू लेकिन काफी प्रयास के बाद उन्हें खून का प्रबंध नही कर सके इसका पता अल अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के प्रभारी मुहम्मद शारिक जीलानी को हुआ , तो उन्होंने तुरंत सोसाइटी के सदस्यों से कहा कि दो यूनिट ब्लड की ज़रूरत है मुहम्मद ग़ालिब और मुहम्मद अहसान ने रक्त दान दे कर बच्ची की जान बचाने के प्रयास किया और लोगो से अपील की हमे साल में रक्त दान करना चाहिए।
दो यूनिट ब्लड दिया है लड़की का नाम महक प्रदीप है, मुहम्मद अहसान और मुहम्मद ग़ालिब ने खून दिया है।