Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: वाहन चालकों ने उड़ाई कर्फ्यू की धज्जियां।

संवाददाता: मनीष गुप्ता

देश में दुबारा से कोविड 19 ने अपने पैर पसार लिए है। इसी कारण उत्तर प्रदेश सरकार के
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार कोविड 19 से की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। प्रशासनिक अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में कोविड की वजह से मरीजों की बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस ने दिखाई सख्ती। गांधी बाग़ चौराहा जो हमेशा रोज की तरफ छोटे बच्चो व बुजुर्ग लोगो की चहल पहल से व वाहनों से भरा रहता था। आज कोविड 19 की वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी आने के कारण मेरठ में लगे लॉक डाउन की वजह से आज मेरठ का प्रसिद्ध गांधी बाग़ चौराहा बिलकुल सुनसान दिखाई दे रहा है। सड़क पर सिर्फ इक्का दुक्का वाहन ही दिखाई दे रहे थे। गांधी बाग़ चौराहे पर उपस्थित पुलिस से बात हुई तो उन्होंने बताया की प्रशासन के आदेशानुसार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ जनता की सुरक्षा को लेकर तैयार है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि जो भी बिना कारण वाहन लेकर चौराहे की तरफ आएगा। और उनको हिदायत दी कि बात ना मानने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही दूसरी और गंगानगर थाने के सामने बैरियर लगा कर वाहनों को रोका गया। यह वो लोग है जिन्होंने सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ाई। बिना किसी वजह के सड़को पर घूम रहे हैं। थाना प्रभारी गंगानगर व उनकी पुलिस टीम ने पूछा तो सबने कोई ना कोई बहाना बनाकर वहा से गुजरने की बात कही। गंगानगर पुलिस के अनुसार हर गाड़ी में कम से कम चार लोग बैठे थे। उनको सख्ती दिखाते हुए वापिस भेज दिया। और कुछ को हिदायत दी कि दुबारा बिना किसी वजह के सड़को पर ना घूमे। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स