मेरठ न्यूज: वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सरधना के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 304/21 धारा 452,323,504,506 से संबंधित वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र कृपाराम निवासी ग्राम बुबकपुर थाना सरधना जनपद मेरठ को 06 जून को समय 07:55 बजे ग्राम दबूथवा में गांधी स्मारक इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राजेश पुत्र कृपाराम को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में नफीस अहमद, सुमित चपराना शामिल थे। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास के चलते क्षेत्र में जगह जगह टीम बनाकर वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ऐसे अपराधियो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उनको जेल भेजा जाएगा।