संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर मेरठ के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा 02 जून की रात्रि में ग्राम गेसूपुर सुमाली में मकान से मोटरसाइकिल नंबर यूपी 15 डी एच 4290 मोबाइल एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए थे की घटना का सफल अनावरण करते हुए 08 जून को मोटरसाइकिल के साथ एक तमंचा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस और चोरी में गए आभूषणों के साथ अभियुक्त अजय पुत्र सौदागर निवासी मोहल्ला अहेरिया कस्बा शाहजहांपुर थाना किठौर मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने थाना किला परीक्षित गढ़ में हुई चोरी की घटना का भी इकबाल किया है एवं चोरी में गए आभूषण भी बरामद हुए हैं। चोरी की घटना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 196/ 21 धारा 380 पंजीकृत था तमंचा बरामदगी के संबंध में थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या 212 /21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार क्षेत्र में घरों में चोरी करने अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जायेगा।