मेरठ न्यूज: चोरी के मोबाइल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 19 अगस्त को थाना खरखौदा पर वादी कान्त कसाना पुत्र यशवीर निवासी कुनकुरा थाना इन्चौली जनपद मेरठ द्वारा दो मोबाईल फोन आईफोन कम्पनी इन्डियन आयल पैट्रोल पम्प लोहियानगर से चोरी करने के सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 379/2021 धारा 380 पंजीकृत कराया गया। मुकदमा में चोरी गये दोनो मोबाईल सहित तीन अभियुक्तगण को त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्दर डेढ घंटे समय 01:30 बजे अल्लीपुर कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त गण राजू तोमर पुत्र राम भूल सिंह निवासी डी 30 जागृति विहार थाना मैडिकल मेरठ, राहुल पाल पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी कालियागड़ी जागृति विहार मोहन राम मंदिर के पास थाना मेडिकल मेरठ, हिमांशु कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी डी 26 कालियागढी जागृति विहार थाना मेडिकल मेरठ। आपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 379/2021 धारा 380/411 थाना खरखौदा मेरठ।
बरामदगी (चोरी गये दोनो मोबाईल) आई फोन एक्स
आईएमईआई नंबर 35485409263911, आई फोन 6एस आईएमईआई नंबर 359211075596197