प्रयागराज संवाददाता –उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कल अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए एक दिन 403 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं । इसके पहले 2 सितंबर को 376 पॉजिटिव मरीज मिले थे। कल के आंकड़ों को देखते हुए यह लग रहा है कि प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है ।
अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3 लोग मौत का शिकार हुए हैं। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रयागराज में कोरोना संक्रमण से कॉल कवलित हुए लोगों की संख्या 168 पहुंच गई है। कल की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है प्रयागराज कोरोना संक्रमण की चपेट में पूरी तरह आता जा रहा है। चिंता की बात यह है अब भी यहां के लोग इस संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं और फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन नहीं कर रहे हैं। संतोषजनक बात यह है कि अब तक हुई जांच में पॉजिटिव के साथ नेगेटिव निकलने वालों की संख्या अधिक है।
यहां के स्वास्थ विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस संक्रमण से अब तक 3,754 लोग स्वस्थ हुए हैं तथा साथ ही साथ 2,794 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रयागराज मैं कुल 8,134 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। कल यानी शुक्रवार को 2,533 सैंपलों को जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई और 2,999 संभावित संक्रमित मरीजों को सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है। प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस बाजपेई के अनुसार इस जनपद में कोरोना संक्रमण से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
उनका कहना था जब तक इस संक्रमण की कोई कारगर औषधि अथवा वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हम सबको इस महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा बताए गए नियम निर्देशों का पालन करना होगा। तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। कल की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि प्रयागराज कोरोना संक्रमण की चपेट में धीरे-धीरे पूरी तरह आता जा रहा है। इसका कारण यह है कि लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना तथा सैनिटाइजर अथवा साबुन का प्रयोग करना आदि प्रक्रिया गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं।
प्रयागराज में स्थिति की गंभीरता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि कल मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष सहित 8 चिकित्सक कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं । जिनका इलाज सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है । यदि अभी भी हम नहीं चेतें तो संक्रमण और तेजी से फैलेगा, जिसका खामियाजा पूरे जनपद के लोगों को भुगतना पड़ेगा।