Breaking Newsअपराधआगराउत्तराखण्डत्वरित टिप्पड़ी

पिनाहट आगरा में शराबी दामाद के साथ मारपीट के बाद बंधक बनाकर किया वीडियो वायरल

 

https://youtu.be/zAnko_2FmUg

संवाददाता रनवीर सिंह : पिनाहट आगरा शराब पीकर ससुराल पहुंचे युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल। बेटी के साथ मारपीट करने पर लड़की के घर वालों ने अपने ही दामाद को बुलाकर गांव नगला दलेल पिनाहट निवासी नत्थी लाल ने बुला कर अपने ही दामाद सुभाष पुत्र कालीचरण निवासी गांव पलिया फतेहाबाद को घर बुलाकर की पिटाई और पिटाई का बीडियो किया बॉयरल। बता दे कि

नत्थी लाल निवासी नगला दलेल पिनाहट ने अपनी पुत्री मधु को शादी कुछ महीनेपहिले गांव पलिया फतेहाबाद निवासी सुभाष पुत्र बटेश्वर।बेटी के साथ मारपीट करने पर लड़की के घर वालों ने अपने ही दामादको बुलाकर गांव नगला दलेल पिनाहटनिवासी नत्थी लाल ने बुला कर अपने ही दामाद सुभाष पुत्र कालीचरण निवासी गांव पलिया फतेहाबाद को घर बुलाकर की पिटाई ओर पिटाई का बीडियो किया बॉयरल। नत्थी लाल निवासी नगला दलेल पिनाहट ने अपनी पुत्री मधु को शादी कुछ महीने पहिले गांव पलिया फतेहाबाद निवासी सुभाष पुत्र काली चरण के साथ धूम धाम से शादी की। सुभाष ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी मधु की मार पीट करदी थी उसके बाद मधु अपने गांव नगला दलेल पिनाहट पहुंच अपने घर वालों से मारपीट की की शिकायत।यह सुन कर किसी बहाने से अपने दामाद शुभाष को घर पर बुलाकर घर मे बन्दक बनाकर रस्सी से हाथ पैर बाधकर दामाद की की पिटाई और पिटाई का बीडियो बनाकर बॉयरल करके सुभाष के पिता को सूचना भेज दी।तुरन्त जानकारी मिलने पर काली चरन ने फतेहावाद थाने में लड़की के परिजनों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज। फतेहाबाद पुलिस ने तुरन्त पिनाहट थाना को सूचित कर कार्य वाही करने को कहा। काली चरण के साथ धूम -धाम से शादी की। सुभाष ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी मधु की मार पीट करदी थी उसके बाद मधु अपने गांव नगला दलेल पिनाहट पहुंच अपने घर वालों से मारपीट की की शिकायत। यह सुन कर किसी बहाने से अपने दामाद शुभाष को घर पर बुलाकर घर मे बन्दक बनाकर रस्सी से हाथ पैर बाधकर दामाद की की पिटाई ओर पिटाई का बीडियो बनाकर बॉयरल करके सुभाष के पिता को सूचना भेज दी। तुरन्त जानकारी मिलने पर काली चरन ने फतेहावाद थाने में लड़की के परिजनों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज। फतेहाबाद पुलिस ने तुरन्त पिनाहट थाना को सूचित कर कार्य वाही करने मांग करने के बाद पिनाहट पुलिस ने लड़की के चाचा ताऊ सहित चार लोगों को लिया हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स