Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज प्रतापगढ़ के मान्धाता ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष मांधाता राजेंद्र प्रताप सिंह ने बिधवा प्रधान रंजीता पटेल के हाथ में सौंपी 85000 नगद सहायता राशि

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ

विकास खण्ड मानधाता अखिल भारतीय प्रधान संघ मान्धाता के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रधान पति सराव देव राय की हत्या की निंदा की गई सराव देवराय की प्रधान रंजीता देवी को प्रधान संघ की तरफ से उन्हें पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया कि आपकी इस दुख की घड़ी में प्रधान संघ आपके साथ हमेशा खड़ा हुआ मिलेगा तथा प्रशासन से भी प्रधान संघ मांग करेगा कि अपराधी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए एवं सरकार से भी प्रधान संघ मदद के लिए जो आश्वासन मिला था एसडीएम महोदय से उसे पूर्ण कराने की जिम्मेदारी भी प्रधान संघ लेगा इसी क्रम में जो आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को देनी थी आज सफलतापूर्वक ₹85000 संगठन की तरफ से सराय देवराय प्रधान रंजीता देवी को ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह के हाथों सौंपा गया इस दुख की घड़ी में और आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रधान संघ के पदाधिकारी और कुछ प्रधान साथी भी साथ थे जैसे जमुआ प्रधान ज्ञान प्रकाश पुरैला प्रधान रमेश प्रताप सिंह प्रधान इमामुद्दीन प्रधान रिंकू मिश्रा
रामपुर के पूर्व प्रधान खलील अहमद प्रधान लल्ला मिश्रा मांधाता प्रधान हरी मोदनवालआदि लगभग आधा 1 दर्जन से अधिक प्रधान साथी अध्यक्ष के साथ पीड़ित परिवार के आवास में पहुंचकर आर्थिक मदद की गई आने वाले समय में पीड़ित परिवार को जो भी जरूरत होगी संघ उसे अपना कर्तव्य समझकर पूरा करने का आश्वासन दिया अखिल भारतीय प्रधान संघ मांधाता ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह*

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स