आगरा: थाना हरीपर्वत में शनिवार शाम को ऑफिस में लगे एसी में अचानक हुए ब्लास्ट से आग लग गयी। आग लगने से एसी के नजदीक लगी चार प्लास्टिक की कुर्सियां और टीवी जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय ऑफिस में कोई स्टॉफ मौजूद नही था। पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान बचाव में एक सर्व इंस्पेक्टर का हाथ झुलस गया। स्टॉफ की सजगता से थाने में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।