UP Budget 2020-21 : अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया: उत्तर प्रदेश बजट 2020-21 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार आज अपना चौथा पूर्ण बजट पेश कर रही है। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में का भाषण दे रहे हैं। सरकार ने उत्तर प्रदेश का 5,12,860.72 करोड़ का बजट किया पेश किया। पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 के मुकाबले इस बार 33 हजार 159 करोड़ रुपये ज्यादा का बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पिछले साल के मुकाबले इस बार 6.50 फीसदी से ज्यादा का बजट पेश किया।
अयोध्या में पर्यटन और संस्कृति की योजनाओं के लिए 95 करोड़ और गोरखपुर में रामगढ़ ताल वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़
कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़
पीडब्लूडी पूर्वांचल निधि में 300 और बुंदेलखंड निधि में 210 करोड़ आवंटित
दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए 900 करोड़ आवंटित
आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़, जबकि कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ आवंटित
गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं इनके लिए 200 करोड़ आवंटित
ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रमों के लिए 3000 करोड़ आवंटित
बुंदेलखंड विंध्य के गुडवत्ता प्रभावित गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए 3300 करोड़ आवंटित
अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
काम करने वाली महिलाओं को रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक घर पहुंचाने के लिए 112 नंबर पर सिर्फ कॉल करना पड़ता है। पुलिस इसके बाद उन्हें घर पहुंचाएगी। इन पीआरवी वैन में महिला सिपाही भी होती है : सुरेश खन्ना
लखनऊ और नोएडा में साइबर क्राइम थाने काम कर रहे हैं। राज्य में 16 और साइबर थाने बनाए जाएंगे : सुरेश खन्ना
मेरठ से प्रयागराज तक देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा वहीं, नोएडा के जेवर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए 2 हजार रुपये आवंटित होंगे : सुरेश खन्ना
1 ट्रिलियन डॉलर की ईकोनॉमी उत्तर प्रदेश को बनाया जाएगा : सुरेश खन्ना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार के नीति आयोग के गठन से विकास हुआ है। नीति आयोग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में राज्य नीति आयोग का गठन होगा।
विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 लाख 860 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश भगवान बुद्ध, भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण की भूमि है।
कांग्रेस के विधायक काली पट्टी बांध कर विधानसभा पहुंचे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना उत्तर प्रदेश का बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे।