अम्बेडकर नगर न्यूज : स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर अमर्यादित टिप्पणी करने से नाराज सनातनियों ने फूंका पुतला

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर चौक पर सनातनियों ने जय श्रीराम के जयघोष एवं स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारों के साथ पुतला फूंका यह पुतला स्वामी प्रसाद मौर्य के हिन्दू सनातनी ग्रन्थ रामचरितमानस पर अमर्यादित टिप्पणी करने से नाराज नगर वासियों ने बीच चौराहे पर भाजपा मंण्डल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह एवं आयोजक राधेश्याम पांण्डेय के नेतृत्व में तमाम सनातनियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन कर विरोध जताया ।
वहीं राधेश्याम पांण्डेय ने अपने बयान में कहा हमारे हिन्दू समाज के सबसे बड़े ग्रन्थ रामचरितमानस की उनके समर्थकों द्वारा प्रतियां जलाना उसमें कुछ पंक्तियों को लेकर जबरदस्ती का विरोध करना पूरे सनातनियों को बहुत बड़ी चोट पहुंचाई गई है जिससे हम और हमारी टीम पूर्ण रूप से नाराज हैं एवं सरकार से यह मांग करती है कि धार्मिक उन्माद फैलाने वाला व्यक्ति इस तरह स्वतंत्र रूप से नहीं घुमना चाहिए उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे है ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए ।
इस मौके पर संतोष सिंह, नंदलाल निषाद, राजेन्द्र सिंह पप्पू, भंवरनाथ विश्वकर्मा, शशिकांत मिश्रा, जगन्नाथ शुक्ला,अमित गिरी,तेजप्रताप पाण्डेय,शिवम् पाण्डेय, संतोष पांण्डेय,वीरू सिंह सहित समस्त हिन्दू सनातनी समाज एवं समविचार परिवार व आम जनमानस आदि लोग मौजूद रहे।