Bihar news बाघ के हमला से महिला की मौत
बाघ के हमला में यह दूसरी मौत, आदमखोर बाघ से ग्रामीणों में दहशत
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के चिउँटाहां वन क्षेत्र अंतर्गत कक्ष सं40 में आदमखोर बाघ ने बकरी चरा रही एक महिला को झपट्टा मार मौत के घाट उतार दिया। बताते चलें कि उस क्षेत्र में 1 सप्ताह के अंदर बाघ द्वारा मौत के घाट उतारे जाने की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व 14 मई को उसी क्षेत्र अंतर्गत जिमरी वन क्षेत्र में बाघ ने एक 14 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतार चुका है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे चिउँटाहां थाना के कटहा ग्राम निवासी पार्वती देवी 40 वर्ष पति स्वर्गीय सुरेंद्र उरांव बकरी चरा रही थी। तभी आदमखोर बाघ ने झप्पटा मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बकरी चराने वाली अन्य महिलाओं के हल्ला करने पर ग्रामीण और रेंजर सुरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस बीच बाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के निदेशक निशा मनी ने बताया कि यदि महिला को बाघ जंगल के सीमा से बाहर मारा है तो कानून के तहत पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। बताते चलें कि उस क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों के हमले से दहशत का माहौल है।