Etawah News: कोरोना महामारी में भ्रामक, भड़काऊ, असत्य सोशल पोस्ट पर होगी कार्यवाही
संवाददाता महेश कुमार
आप समस्त पाठकों, दर्शकों, पत्रकारों एवं सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि कोरोना महामारी से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक, भड़काऊ, उत्तेजनात्मक, असत्य, अप्रमाणित खबरें अपने सोशल मीडिया हैंडल व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब इत्यादि पर ना तो पोस्ट करें ना ही इसे आगे प्रसारित करें यदि कोरोना महामारी से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई अप्रमाणित या असत्य खबर किसी भी व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट या आगे प्रसारित की जाती है तो अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के आदेशानुसार इटावा पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।
इसलिए कृपया आप सभी से अनुरोध है कि सत्य एवं प्रमाणित खबरों को ही सोशल मीडिया पर पोस्ट एवं प्रसारित करें तथा किसी भी प्रकार की कोई भ्रामक खबर या सूचना मिलने पर इटावा पुलिस को तत्काल सूचित करें।