Bihar news अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, हथियार सहित अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सुपौल बीरपुर/मामला सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव मे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हूए एक अपराधी को गिरफ्तार करनी की है।सुपौल मे देशी हथियार बनाने वाले एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन राघोपुर पुलिस ने किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस राघोपुर पुलिस ने धरहरा गांव मे छापेमारी कर आरोपी अशोक शर्मा के घर से दो देशी कट्टा कुछ पाईप और हथियार बनाने वाली मशीन बरामद किया है।आरोपी अशोक शर्मा के बारे मे बताया जाता है कि कुछ साल पहले वो हथियार बनाने कि काम करता था।लेकिन बीते दिनो वह ईट चिमनी पर नौकरी लगा था।
लेकिन इस बीच उसके पुराने धंधे की सूचना पुलिस को किसी ने दी इसके बाद यह कारवाई सामने आई।वही DSP,पंकज कुमार मिश्रा, ने बताया की राघोपुर एस एच ओ रजनीश केशरी को गुप्त सूचना मिली थु की धरहरा गांव धता टोला वार्ड नंबर07मे अशोक शर्मा द्बारा अवैध तरीकें से मिनी गन फैक्ट्री चला रहा है।जो गन बनाने के साथ साथ बेचने का काम किया करता है।सूचना मिलते ही राघोपुर एस एच ओ रजनीश केशरी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर गन बनाने वाले मशीन के साथ अपराधी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसे जेल भेजने की तैयारी मे है।