मेरठ न्यूज: मंदिर व दुकानों में चोरी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के कुशल नेतृत्व में धार्मिक स्थल व दुकानों में 25 फरवरी अज्ञात चोरो द्वारा बाउंड्री रोड व 01 मार्च को चर्च मैथोजिस्ट बेगुमपुल रोड चिराग स्कूल के पास हुई चोरी की घटनाओं के अनावरण व चोरियो को रोकने के लिए अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहम्मद चांद पुत्र अफजाल निवासी गुप्ता स्वीट्स के पीछे घोसी मोहल्ला थाना लालकुर्ती मेरठ। व फरमान पुत्र मौसम अली निवासी अहमद नगर गली नंबर 10 मदीना पब्लिक स्कूल कांच का पुल थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को थाना लालकुर्ती मेरठ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। बरादमगी का विवरण 01 इनवर्टर, 01 लैपटॉप डेल कंपनी का, 01 कंप्यूटर मॉनिटर, 02 माइक, 01 एंपिलीफायार, 2100 रुपए व 01 चाकू बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सचिन कुमार, गोपाल चौहान, मोहित कुमार व आरती कुमारी गौर शामिल थे।