कोरोना के भय से इटावा में भरथना चौराहा के निकट महिला बेहोश
संवाददाताा महेंद्र कुमार : भरथना इटावा चितभवन की रहने वाली निवासी महिला लक्ष्मी गत बीते 2 दिनों से बुखार और सर्दी खांसी से परेशान थी जिस कारण है जिला अस्पताल में अपना चिकित्सीय परीक्षण करवाने आ रही थी और वह भर्थना चौराहा के पुल के समीप बेहोश होकर गिर गई ।
साथ में उसका पति भी मौजूद था जिससे पूछने पर बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी पिछले 2 दिनों से सर्दी और खांसी से परेशान थी जिसकी दवा दिलवाने के लिए वह उसे जिला अस्पताल ले जा रहा था तभी अचानक से उसे चक्कर आए और वह बेहोश हो गई ।
जिस कारण से उसे आनन-फानन में पुल के समीप निवासियों ने उसे जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों ने उसे कोरोना की संदिग्ध होने की अवस्था में अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया और उसका चिकित्सीय परीक्षण प्रारंभ कर दिया जिसका ब्लड सैंपल लिया गया और लखनऊ भेज दिया गया है अभी कोरोना कि पूर्ण पुष्टि नहीं हो पाई है चिकित्सीय परीक्षण की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।