तीर्थ धाम बटेश्वर में 9 साल का देव तिरंगा लेकर शहीद छेदीलाल के घर जाकर उनके बड़े पुत्र सर्वेश से मिलकर शहीद छेदीलाल के घर जाकर तिरंगा देकर किया नमन। बतादें 9 साल के देव 500 दिन में 1060 शहीदों के घर घर जाकर उनके परिजनों से भेंट कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को किया भेंट । उन्होंने बताया 6 राज्यों में शहीद परिवारजनों के घर जाकर 40 हजार किलोमीटर का सफर कर चुके हैं । आगरा खंदौली निवासी देव अपने पिता सतीश पारासर के साथ अपने खर्चे से ही शहीदों के घर घर जाकर
तिरंगा के साथ ओर फोजी ड्रेस पहन कर नमन कर रहे है । किसी से कोई मदद नही लेते हैं। देव के पिता कक्षा 8 तक स्कूल चलाते हैं , उसी खर्चे से देव भारत के कोने – कोने में शहीद परिजनों को घर जाकर नमन कर रहे हैं। देव ने बताया कैलिफोर्निया का एक बालक अपने शहीदों के स्मारकों पर जाकर वहां राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा है बस वहीं से मेरे मन मे जाग्रत पैदा हुईं । उसी समय मेने अपने देश के शहीदों के प्रति घर-घर जाकर तिरगां सीमा पर शहीद हुए जवानों के घर जा कर उनकी शहीद स्थल पर जाकर नमन किया और उनके परिजनों को तिरंगा देकर नमन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। देव बताते हैं पहले हम जाकर शहीद प्रतिमा स्थल को साफ सफाई करते है , फ़िर तिरंगा लहराते है , राष्ट्रीय गीत गाकर भूमि स्थल को नमन कर फ़ौजी ड्रेस में देव हाथ मे तिरंगा लेकर आगे शहीद स्थल पर जाते है। सोमवार को देव अपने पिता सतीश पाराशर के साथ तीर्थ नगरी बटेश्वर शहीद छेदी लाल के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर नमन किया और तिरंगा देकर देश की रक्षा करने को कहा। देव ने बताया कि में बढ़ा होकर डाक्टर बनूँगा और शहीद जवानों को जो सीमा पर लड़ते लडते घायल हो जाते है , निशुल्क इलाज कर देश की सेवा करूँगा और बताया मुझे अभी माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ जी ने मुझे सम्मनित अपने आवास पर बुलाकर किया है।