संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
महनार वैशाली।हाजीपुर महनार मुख्य सड़क के अम्बेडकर चौक के समीप शुक्रवार को दो बाईको के बीच सीधी टक्कर हो गई जिस घटना मे दोनो बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना के बाद घायल तीनो को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को हाजीपुर सदर रेफर किया गया।घटना के संबंध मे बताया गया कि शुक्रवार की देर रात देसरी महनार सीमा के अम्बेडकर चौक के पास दो बाइको मे भिड़ंत हो गई जिस घटना मे एक बाइक पर सवार महनार नगर के वार्ड संख्या4के सरोज कुमार पिता देवेन्द्र राय,एवं रितेश कुमार तथा दूसरे बाइक सवार देसरी थाना के सुलतानपुर निवासी अर्जुन शर्मा के पुत्र उदय कुमार घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगो की मदद से महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदय कुमार एवं सरोज कुमार को सर मे गंभीर चोट के कारण हाजीपुर सदर रेफर किया गया।