संवाददाता-राजेन्द्र कुमार । हाजीपुर वैशाली लालगंज फुकली मुख्य मार्ग के परमानंदपुर गांव के पास दूसरे प्रदेश से लौट रहे एक व्यक्ति को नशा खिलाकर सड़क किनारे फेक दिया।सड़क किनारे बेहोशी के हालत मे गिरे व्यक्ति को देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।ग्रामीण ने इसकी सूचना लालगंज थाना को दी सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस परमानंदपुर पहुंच कर गिरे व्यक्ति को रेफरल अस्पताल लाया गया।
जहाँ उनका इलाज किया गया।इलाज के बाद होश मे आये व्यक्ति ने अपना परिचय रायपुर गांव निवासी राजेश शर्मा के रूप मे बताया।उसने बताया कि हैदराबाद से अपने घर लौट रहा था।जिसके बाद उस व्यक्ति के घर वालो को इसकी सूचना दी गई।सूचना मिलते ही परिजन रेफरल अस्प पहुंचे।उस व्य की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि सुबह इनसे बात हूई कि लालगंज पहुंच ग्ए है उसके बाद उनका मोबाइल बंद बता रहा था।सूचना पर हम पहुंचे तो देखे की मेरे पति का बेहोशी के हालत मे इलाज चल रहा है।