Breaking Newsबिहार
Vaishali news: बाईक के ठोकर से एक12वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ थाना क्षेत्र मे बाईक के ठोकर से एक 12वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।आक्रोसित लोगो ने बाईक सवार को बंधक बनाया।खबर के मुताबिक अखितयारपुर चकहरिराम गांव के अनोज सिह के पुत्र12आयुष कुमार अपने साइकिल से छठपुजा के लिए कुछ सामान लाने के लिए निकला था कि महुँआ की तरफ से एक तेजगति बाइक सवार ने साइकिल मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।परिजन इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे कि गांधी सेतु पर बच्चे की मौत हो गई।लोगो ने दोनो बाइक सवार को बंधक बना रखा है।मौके पर महुँआ थानाध्यक्ष भखरी पुलिस बल के साथ मौजूद है।और लोगो को समझाने की कोशिश कर रहे है।