Vaishali : रूस्तमपुर ढाब मे नहाने के दौरान 30 वर्षीय युवक डुबा,खोजबीन जारी

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। राघोपुर-थाना क्षेत्र के मलिकपुर स्थित लोहा पुल के निकट बाढ के पानी मे नहाने के क्रम मे30वर्षीय युवक पानी मे डूब गया, घटना उस दौरान घटी जब रविवार की दोपहर युवक नहाने के लिए मलिकपुर स्थित लोहा पुल के निकट ढाब मे गया था।नहाने के क्रम मे युवक गहरे पानी मे चला गया जिससमे युवक डुब गया।
युवक को डुबते देख स्थानीय लोगो ने शोर शराबा किया एवं इसकी सूचना परिवार वालो को दी।मौके पर पंहुचे राजद नेता विशेश्वरप्रसाथ ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी।सूचना पर पंहुची एसडीआरएफ की टीम ने पानी मे सर्च आपरेशन चलाया क्ई घंटो तक खोजबीन की।देर शाम तक युवक का पता नही चल पाया।प्राप्त जानकारी के अनूसार मलिकपुर निवासी सिघेश्वर दास के 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार पानी मे नहाने गया था।इसी दौरान पानी मे डुब गया।इसकी सूचना युवक के घरवालों को मिलते ही कोहराम मच गया घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।युवक के एक लड़का एवं एक लड़की है।पत्नी गर्भवती है।मौके पर पंहुचे भाजपा नेता हरेंद्र दास ने युवक के घरवालों को ढाढस बधबाया एवं इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी,युवक के घरवालों को सरकारी सहायता देने की मांग की।