Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशसम्पादकीय
शिक्षा ग्रहण करने की बजाय सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर उत्तर प्रदेश के नौनिहाल
शिक्षा ग्रहण करने की बजाय सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर उत्तर प्रदेश के नौनिहाल।
रिषी पाल सिंह संवाददाता बसरेहर इटावा :
इटावा :- परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पेट भरने के लिए अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने की बजाए सडक पर भीख मांगने को भेजने के लिए विवश हुए । छोटे-छोटे गांव और शहर
की मलिन बसिया में निवास करते गरीब परिवार रोजगार की कमी से बच्चों सहित भीख मांगने पर मजबूर हो गए है, आज दो भीख मांगते बच्चों से पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी को कई दिनों से काम नहीं मिल रहा है और घर में कुछ भी खाने को नहीं है इसलिए हम लोगों ने मजबूर होकर भीख मांगकर पेट भरना शुरु कर दिया , यह बच्चे सपेरा समुदाय से है। सरकार को उसका संज्ञान लेते हुए गरीब परिवारों के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए और इसके लिए अनुदान भी रखना चाहिए।