Uttar Pradesh : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार ‘लल्लू’ की रिहाई के लिए कांग्रेसी करेंगे धरना प्रदर्शन

रिषीपाल सिंह इटावा । जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामकुमार सरिता ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीअजय कुमार लल्लू को 19 मई 2020 को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वह आगरा राजस्थान बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को उनके गतंव्य तक पंहुचाने के लिए बसों को लेकर आये थे, उनकी गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं ने एम एल ए कोर्ट में जमानत की अर्जी दी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया तथा अब केश लखनऊ हाईकोर्ट में है तथा अभी तक जमानत नही मिली है।
न्यायालय प्रदेश सरकार के इशारों पर चल रहा है तथा पुलिस झूठी कहानी गढ़ कर कोरोना वायरस महामारी में सच्चे मन से समाज सेवा करने वाले लल्लू जी को जेल में डाल कर अमानवीय कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार राजनैतिक द्वेष भावना के कारण किसी न किसी बहाने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भेजा जा रहा है या फिर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है आज कांग्रेस जिला स्तर पर महा रसोई चलाकर गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रही यह भी भाजपा सरकार को पसंद नहीं है अगर अदालत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीअजय कुमार लल्लू की रिहाई में समय पर फैसला लेती है तो ठीक है नहीं तो हम कांग्रेसीजन न्याय पंचायत स्तर पर जहां पर भी बौद्ध प्रतिमा, गांधी प्रतिमा और अंबेडकर प्रतिमा है उनके समक्ष बैठकर मौन धारण करेंगे, उपवास करेंगे और जनता के बीच जाकर बताएंगे कि संविधान की धज्जियां किस प्रकार उड़ाई जा रही है समय आ गया है के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेव भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा, अहिंसा के पुजारी भगवान बुद्ध की प्रतिमा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रतिमाओं के समक्ष बैठकर अपने आंदोलन को और तेज करेंगे जिससे अनावश्यक तरीके से सताए जा रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बचाया जा सके।