कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देशन में श्रीमती मनोज दीक्षित जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आगरा द्वारा संकट की इस घड़ी में दिहाड़ी और गरीब मजदूर की सहायता
संवाददाता रनवीर सिंह आगरा
श्रीमती मनोज दीक्षित जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आगरा द्वारा संकट की इस घड़ी में कांग्रेस का एक- एक कार्यकर्ता दिहाड़ी और गरीब मजदूर की सहायता किया । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी अधिनिस्थों और कार्यकर्ताओं को दिए है । जिसके बाद से कांग्रेस जिला अध्यक्ष लागातार उन लोगों की मदद करने में लगी हुई है जो लॉक डाउन के बाद पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े है।
रविवार सुबह पैदल सफर कर रहे लोगों की सेवा करने के दौरान कुछ ऐसे परिवारों से मुलाक़ात की जो दिल्ली और धौलपुर से पैदल चलते हुए अपने परिवार के साथ यहाँ तक पहुँचे और उन्हें बिहार जाना था। ऐसे परिवारों को जिला अध्यक्ष ने चाय नाश्ता कराया व भोजन कराने के साथ उनका हालचाल जाना।
इस दौरान तीन मजदूरों ने अपना दर्द भी साझा किया उनका कहना था कि कोरोना को लेकर देश में लॉक डाउन किया गया था। सारे फैक्ट्री और कंपनियां बंद की गई थी तो ऐसे में सरकार को पहले ऐसे मजदूर और गरीब वर्ग के लिए उचित व्यवस्था करनी थी जो प्रतिदिन कमाता और खाता है। ऐसे लोगों को घर तक पहुँचाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी।लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया जिसके कारण आज ऐसी मजदूर पैदल सफर करते हुए अपने घरों तक पहुंच रहे हैं। बहुत से मजदूर तो पैदल चलते चलते परेशान हो गए हैं और उनका स्वास्थ्य भी साथ नहीं दे रहा है। जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने इन लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें सांत्वना भी दी।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने ऐसे मजदूरों के दर्द को लेकर कहा कि कोरोना से भले ही हम जंग लड़ रहे हैं लेकिन जो वर्तमान में स्थिति है उसे ऐसा ही लगता है कि कोरोना और तेजी से फैलेगा और इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी। क्योंकि लोग लॉक डाउन के दौरान दूर प्रदेशों में काम कर रहे ऐसे मजदूर को उसने घर तक पहुंचाने की कोई उचित व्यवस्था नही है जिससे आज सड़कों पर ऐसे ही पैदल चलते जा रहे मजदूरों का सैलाब देखने को मिल रहा है। इस दौरान न ही सोशल डिस्टेंस बना सकते हैं और ना ही उनके पास में मास्क और सैनिटाइजर हैं जो कोरोना से अपने आप को सुरक्षित कर सकें।