रिषी पाल सिंह संवाददाता बसरेहर इटावा :
इटावा :- नेशनल हाइवे पर मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसके चलते हुए हाइवे को वन वे में बदल दिया गया दोनो तरफ से आने वाले वाहन एक ही तरफ से निकल रहे थे जिससे इटावा आई टी आई ओवरब्रिज से पचावली ओवरब्रिज के मध्य दो ट्रक आज दोपहर
आपस मे आमने-सामने भिड गए जिसमे दोनो ही ट्रक चालक व हेल्पर घायल हो गए जिसमे ट्रक चालको की हालत नाजुक बताई गयी है थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार गौतम जी ने मौके पर पहुँच
कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया दुर्घटना के बाद हाइवे पर बहुत लंबा जाम लग गया, जिसके लिए पुलिस को काफी मसक्कत
करनी पड़ी जाम खुलवाने के लिए क्रेन को बुलाया गया जिसने दुर्घटनाग्रस्त ट्रको को हाईवे से हटाया गया उसके बाद जाम खुला और वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।