Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
इटावा जे के हॉस्पिटल के पास दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ीं
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा भर्थना चौराहे के समीप जे के हॉस्पिटल के पास आमने सामने आ जाने से दो बाइक सवार आपस मे भिड गये ।
बाइक के सवारों की टक्कर में इटावा से जा रहे बाइक सवार अपनी बहन की शादी का कार्ड बाटने जा रहा था तबी अचानक से अस्पताल से निकलते निकले अन्य बाइक सवार से टकरा गया, जिसमें दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई है। आनन फानन में दोनों सवारों को जे के हॉस्पिटल में ही भर्ती कराया गया।
कार्ड बाटने जा रहे सवार के घर खुशी का माहौल अचानक से थम से गया, परंतु घर वालो ने बताया कि हमारा बीटा ठीक है इसकी हमे खुशी है, हमारा तो एक्सीडेंट की खबर सुन कर मन व्यथित हो गया था। जबकि दूसरा सवार मामूली चोटें आने के कारण जल्दी ही मरहम पट्टी कर के छोड़ दिया गया।