दो कोरोना संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
मनोज कुमार राजौरिया इटावा : दो कोरोना संदिग्धों को सोमवार को भरथना सीएचसी से लोकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। ये दोनों युवक करीब सप्ताह भर पूर्व राजस्थान व हरियाणा से आए थे। संक्रामक बीमारी की परेशानी होने पर सोमवार को भरथना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आए थे।
इनमें भरथना निवासी युवक आठ दिन पहले राजस्थान से तथा दूसरा युवक 5 दिन पूर्व हरियाणा से घर आए थे। भरथना सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित दीक्षित ने बताया दोनों युवक संक्रामक रोग से पीड़ित होने पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आए थे। कोरोना वायरस के लक्षण की आशंका की वजह से दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। सीएमओ डा.एनएस तोमर ने बताया है कि दोनों संदिग्ध जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया हैं। स्थिति देखने के बाद ही सैंपल लिया जाएगा।