शाहीन बाग की तर्ज पर प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में चल रहा धरना समाप्त
संवाददाता सुनील पांडे प्रयागराज : भारत की राजधानी दिल्ली में साहिन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंसूर अली पार्क में लगभग ढाई महीने से धरना प्रदर्शन अनवरत चल रहा था। यह धरना प्रदर्शन भारत सरकार द्वारा सीए और एनआरसी के विरोध में किया जा रहा है। जनपद पुलिस प्रशासन ने इस धरने को
समाप्त करने की कई बार अपील की , लेकिन प्रदर्शन में शामिल लोग अपने निर्णय पर अडिग रहें ।हाल ही में एक वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के चलते जनपद पुलिस प्रशासन ने दोबारा अपील की है, लेकिन कुछ अराजक तत्व इस धरने को जारी रखना चाहते थे। पुलिस प्रशासन ने शख्त रुख
अपनातेे हुए जनपद में धारा 144 लागू होने के चलते धरना प्रदर्शन करने वाले नेताओं को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन फिर भी कुछ लोग धरना प्रदर्शन जारी रखना चाहते थे। 23 मार्च को पुलिस ने आंदोलन से जुड़े पार्षद मोहम्मद फजल और उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया इसके पश्चात जीशान और सारा अहमद सहित अन्य आंदोलनकारी अंडर ग्राउंड हो गए ।देर शाम को मजिस्ट्रेट और सीओ प्रथम जब धरना स्थल पहुंचे तो इरशाद उल्लाह और शोएब अंसारी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे को समाप्त करने की मांग की गई।
प्रयागराज जनपद के एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि धरना प्रदर्शन धारा 144 लागू होने के बावजूद किया जा रहा था इसीलिए पुलिस प्रशासन को सख्त रुख अपनाना पड़ा। यदि यह धरना आगे चलता तो कोरोना वायरस के चलते कई लोगों को संक्रमण होने का खतरा बना रहता। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के 17 जनपदों में लॉक डाउन का ऐलान किया है उनमें प्रयागराज भी एक है। अतः वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर जब तक इस महामारी से निजात ना मिल जाए तब तक रोक लगा दी गई है । जो लोग इस विषम परिस्थिति में सरकार या प्रशासन का सहयोग ना दें उनके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का प्रदेश सरकार ने निर्देश भी दिया है।