बटेश्वर आगरा के विशाल दंगल में पत्थर फेंकने से मची अफरा-तफरी , पुलिस ने लाठियां भांजकर किया माहौल को शांत
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के गांव फरेरा में हर वर्ष की भांति लगने वाला विशाल दंगल होली दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें दिल्ली ,फिरोजावाद, आगरा, मुरैना,राजस्थान ,क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पहलवानों ने भाग लिया । पहली कुश्ती 500 रुपये से लेकर 21000 रुपये तक लड़ाई गई। बाग
राजपुर के मुकेश पहलवान ने देव पुरा जसवंत नगर शेरसिंह पहलवान को हराया।1000 रुपये जीता । रामज्ञान निवासी लारूऊ ने सिरसागंज के अश्वनी की हराया 1000 रुपये का जीता । लवकुश निवासी
नगला गोकुल ने प्रदीप निवासी पिनाहट को पटकनी देकर 1500 रुपये ईनाम जीता। जोनी पहलवान निवासी आगर्ने आशू पहलवान को जसवंत नगर को दी पटकनी 2000 रुपये का ईनाम जीता । गौरव निवासी फिरोजा वाद को हराकर बीके पहलवान निवासी नगला गुलाल ने जीता। भवानी पहलवान
निवासी पोरसा मुरैना ने राजा खेड़ा कर पहलवान उमाकांत को हराया। द्वितीय ईनाम गिर्राज पहलवान निवासी बरहा ने पार्वती पुरा के सोनू को दी पटकनी । आखिरी कुश्ती दिल्ली के अंतर राष्ट्रीय पहलवान अनुज मलिक हनुमान अखाड़ा दिल्लीऔर जटपुरा निवासी केदार पहलवान के बीच रोमांचकारी कश्म कस कुश्ती देख लोग हुए गदगद और पहलवानों ने जम कर दिखाए अपने अपने दावँ पेंच और बड़ी मुद्दत बाद दोनों पहलवानों को निर्णायक दंगल कमेटी ने दोनों पहलवानों को बराबरी पर छुड़ाया , लेकिन दिल्ली से आये पहलवान अनुज मलिक असन्तुष्ट दिखाई दिए। पहलवान ने बताया हम अपनी कुश्ती दिखाने को आए न कि ईनाम पाने को, लेकिन निर्णायक कमेटी ने सही निर्णय नही दे सके। दंगल के आखिरी और अंतिम समय पर किसी अराजक तत्वों ने दंगल पत्थर फेंक दिया, जिससे दंगल में मची भगदड़ । भीड़ के चलते कई लोग हुए घायल हो गए ।
मौके पर थाना बाह एसएचओ प्रदीप पांडे और चौकी प्रभारी बटेश्वर योगेश कुमार ने अपने पुलिस फोर्स के साथ फेंक रहे ईंट पत्थर देख पुलिस ने फटकारी लाठी और भीड़ को किया तीतर- बितर पुलिस देख अराजक तत्व हुए गायब पुलिस ने जमा भीड़ को खदेड़ा। सभी ग्राम वासिंयों ने पुलिस को बहुत बहुत धन्यबाद दिया सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया और दंगल में दंगा और लड़ाई झगड़ा होने से बचा ।